WHO का खुलासा… देश में बड़ी महामारी बना मोटापा, फास्ट फूड कितना जानलेवा?
विश्व खाद्य दिवस के मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मोटापे को एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट बताया है. आज दुनिया के सामने भूख से बड़ी चुनौती मोटापा बन गया है, जिससे 100 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. डब्ल्यूएचओ मानता है कि ‘आज के दौर में मोटापा एक ग्लोबल पब्लिक हेल्थ क्राइसिस बन चुका है.’