0

Farhana पर चिल्लाए Amaal, मां पर किया भद्दा कमेंट



बिग बॉस 19 का आधा सीजन निकल चुका है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, हर दिन घर में एक नया तमाशा देखने को मिलता है. लेटेस्ट एपिसोड में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट में जमकर लड़ाई हुई. अमाल झगड़े में इतना आगे बढ़ गए कि उनकी मां को बी-ग्रेड कह डाला.