0

‘226 सीट हमारी है…’ 2027 UP चुनाव पर BSP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, देखें


‘226 सीट हमारी है…’ 2027 UP चुनाव पर BSP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, देखें

बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में मायावती और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने 2027 के चुनावी मिशन पर जोर दिया. बैठक में मायावती ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने और बूथ स्तर पर काम करने का निर्देश दिया. विश्वनाथ पाल ने कहा, ‘226 सीट हमारी है, 2027 में सरकार बनाएंगे.’ बैठक में पीडीए और समाजवादी पार्टी पर भी तीखा हमला किया गया.