आज शुभपहर का खास समय है जो रात के नौ बजे से शुरू होकर दस बजकर तीस मिनट तक रहेगा। इस शुभ अवधि में माता लक्ष्मी की कपूर से आरती करने का खास महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस आरती से जो भी धन संबंधी परेशानियां या आर्थिक बाधाएं होंगी, वे समाप्त हो जाएंगी।
0