0

LIVE: गुजरात कैबिनेट का विस्तार आज… अल्पेश ठाकोर, रिवाबा जडेज, अर्जुन मोढवाडिया समेत ये नेता ले सकते हैं शपथ – Gujarat bhupendra patel Cabinet expansion gandhinagar update ntc


गुजरात में आज मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार होने वाला है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सुबह 11:30 बजे होगा. 

इस बड़े फेरबदल में खासतौर से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा जा सकता है. विभिन्न इलाकों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन श्रेणीबद्ध तरीके से होगा. मुख्यमंत्री को छोड़कर कई मंत्रियों ने इस्तीफा देकर नई टीम के गठन का रास्ता साफ किया है. बीजेपी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व ने एक बैठक में नए मंत्रियों पर अंतिम फैसला लिया है और नई कैबिनेट के सदस्यों को उनके पद भी दिए जाएंगे. 

कुछ पूर्व कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के बाद मंत्री बनने का मौका मिल सकता है. यह मंत्रिमंडल विस्तार 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी का हिस्स‍ा है, जिसमें नई ऊर्जा लाने और पार्टी संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य है. यह बड़ा राजनीतिक फेरबदल गुजरात में बीजेपी की पकड़ मजबूत करने के लिए किया जा रहा है. इसके साथ ही, युवाओं को ज्यादा जिम्मेदारी देकर पार्टी को और मजबूती दी जाएगी. इस तरह की टीम में बदलाव से सरकार के कामकाज में नयापन आएगा और पार्टी भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बना पाएगी.

गुजरात कैबिनेट विस्तार से जुड़ी ताजा खबरों से जुड़े रहने के लिए AajTak के इस पेज से जुड़े रहें.