अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लंबी बातचीत की। दोनों के बीच यह बातचीत यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की के व्हाइट हाउस दौरे से एक दिन पहले हुई है। ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही हंगरी के बुडापेस्ट में पुतिन से मुलाकात करेंगे।
ट्रंप बोले- बातचीत लंबी चली
बातचीत के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर लिखा, मैंने अभी-अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बात की। यह बहुत ही फलदायी रही। राष्ट्रपति पुतिन ने मध्य पूर्व में शांति की महान उपलब्धि पर मुझे और अमेरिका को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सदियों से इसका सपना देखा जा रहा था। मेरा वास्तव में मानना है कि मध्य पूर्व में मिली सफलता रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए हमारी बातचीत में मददगार साबित होगी। राष्ट्रपति पुतिन ने बच्चों के साथ उनकी भागीदारी के लिए प्रथम महिला मेलानिया को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें:- DGCA Rules: केबिन क्रू की ड्यूटी-विश्राम समय तय, उड़ान अवधि अब 12.5 घंटे तक; डीजीसीए का नया ड्राफ्ट जारी
मिडल ईस्ट शांति समझौते की तारीफट्रंप ने कहा, हमने यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर भी बात की। बातचीत के अंत में, हम इस बात पर सहमत हुए कि अगले सप्ताह हमारे उच्च स्तरीय सलाहकारों की एक बैठक होगी। संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रारंभिक बैठकों का नेतृत्व विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे, साथ ही कई अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा। बैठक का स्थान अभी तय किया जाना है। इसके बाद यह देखने के लिए कि क्या हम रूस और यूक्रेन के बीच इस अपमानजनक युद्ध को समाप्त कर सकते हैं, राष्ट्रपति पुतिन और मैं हंगरी के बुडापेस्ट में एक निश्चित स्थान पर मिलेंगे। राष्ट्रपति जेलेंस्की और मैं शुक्रवार को ओवल ऑफिस में मिलेंगे, जहां हम राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी बातचीत और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मेरा मानना है कि आज की टेलीफोन बातचीत में काफी प्रगति हुई है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात
बता दें कि ट्रंप की पुतिन से ये बातचीत ऐसे समय में हो रही है। जब ट्रंप शुक्रवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात करने वाले है। इस बातचीत में उम्मीद है कि इस बैठक में अमेरिका की ओर से यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने पर चर्चा होगी। जेलेंस्की का मानना है कि ये मिसाइलें रूस को गंभीर बातचीत के लिए मजबूर कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- Railways: यात्रियों को ट्रेन के गंदे कंबल से मिलेगा छुटकारा,अब साथ मिलेगा धुला हुआ कवर; इस ट्रेन से हुई शुरुआत
क्या होती है टॉमहॉक मिसाइल?
गौरतलब है कि टॉमहॉक एक लंबी दूरी की, सटीक निशाना साधने वाली अमेरिकी क्रूज मिसाइल है, जिसकी रेंज 1,000 मील से ज्यादा होती है। यह ज़मीन या समुद्र से दागी जाती है और दुश्मन के इलाके में गहराई तक मार कर सकती है। यह 400 पाउंड तक विस्फोटक ले जाने में सक्षम है और इसकी गति करीब 550 मील प्रति घंटा होती है। कम ऊंचाई पर उड़ने और दुश्मन के रडार से बचने की क्षमता इसे आधुनिक युद्ध में बेहद कारगर बनाती है।