0

Bigg Boss 19 में गोविंदा की पत्नी सुनीता की खास एंट्री



Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में गोविंदा की पत्नी और चर्चित पर्सनालिटी सुनीता आहूजा देने जा रही हैं खास उपस्थिति. क्या वह सलमान खान की जगह लेंगी? नहीं — लेकिन उनके बेबाक अंदाज और बिंदास बातचीत से शो में मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. जानिए सुनीता की एंट्री से जुड़ी पूरी डिटेल्स और क्या होगा इस खास एपिसोड में.