0

'जो गंदी गालियां…', मंदिर विवाद पर भावुक हुईं इकरा हसन



कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर के छापुर गांव में शिव मंदिर खंडित होने के बाद हुए प्रदर्शन के दौरान अपने खिलाफ ‘मुल्ली और आतंकवादी’ कहे जाने पर सख्त नाराजगी जताई. उन्होंने कहा क‍ि यह घटना पहली बार नहीं हुई है जब गंदी गालियाँ किसी पर दी गई हों.