पाक-अफगान सीमा पर घमासान, घुटनों पर आई पाकिस्तानी सेना, देखें
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच डूरंड लाइन पर तनाव चरम पर है, जिसमें दोनों सेनाओं के बीच भीषण झड़पें हुई हैं. इन झड़पों के मुख्य किरदारों में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने बयानों से सुर्खियां बटोरी हैं. ख्वाजा आसिफ़ ने आरोप लगाया है कि ‘तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ़ भारत का प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है.’ यह बयान उस वक्त आया जब दोनों देशों के बीच 48 घंटे का संघर्ष विराम लागू हुआ, जिसकी मध्यस्थता क़तर और सऊदी अरब ने पाकिस्तान के अनुरोध पर की.