0

ये कंपनी ला रही है दुनिया का पहला रोबोट फोन, भूल जाएंगे AI और iPhone


कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. टीजर में जो फोन दिख रहा है, वो बेहद दिलचस्प है. इसमें मल्टी-मोडल इंटेलिजेंस, एडवांस रोबोट और नेक्स्ट जेनरेशन इमेजिंग फीचर मिलेगा. इस फोन का एक मुख्य फीचर इसका कैमरा भी है. (Photo: YouTube/Honor)