बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ‘आजतक के पंचायत पटना’ कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए ने सीट शेयरिंग करके अपने चुनाव का आगाज भी कर दिया है, लेकिन महागठबंधन में बड़े भाई और छोटे भाई बनने की जंग चल रही है. महागठबंधन में सिर फुटव्वल चल रहा है, जिसे बिहार की जनता देख रही है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए में हम पांचों पांडव चट्टान की तरह एकजुट हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग सफलता के साथ तय कर ली गई है. एनडीए के सभी घटक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुनावी अभियान का आगाज भी कर दिया है.
—- समाप्त —-