0

Durgapur Assault Case: After Initial Criticism, Victim’s Father Apologies To ‘mother-like’ Mamata – Amar Ujala Hindi News Live


दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की तुलना ‘औरंगजेब के शासन’ से करने के दो दिन बाद बुधवार को पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘मां समान’ बताया और कहा कि अगर उन्होंने उनके खिलाफ कुछ गलत कहा हो तो उन्हें माफ कर दिया जाए। उन्होंने ममता बनर्जी से अपनी बेटी को न्याय दिलाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि वह अपनी बेटी को ओडिशा ले जाना चाहते हैं।

टेलीविजन चैनलों से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा, ममता बनर्जी मेरे लिए मां समान हैं। अगर मुझसे कोई गलती हुई हो या मैंने कुछ गलत कहा हो, तो मैं उनसे क्षमा मांगता हूं। मैं उनके चरणों में बार-बार नमन करता हूं। लेकिन मेरी बेटी को न्याय मिले, मैं यही चाहता हूं। 

ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की ‘सुसाइड मिस्ट्री’ में होगी ‘CBI’ की एंट्री, इन्हें ‘IPS’ पर शिकंजे की तैयारी की भनक!

इससे पहले, सोमवार को पीड़ित एमबीबीएस छात्रा के पिता ने ममता बनर्जी की उस टिप्पणी की आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘महिलाओं को रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए’। पिता ने कहा था कि अब उन्हें पश्चिम बंगाल में सुरक्षा का अहसास नहीं होता। उन्होंने कहा था, ऐसा लगता है जैसे बंगाल में औरंगजेब का शासन है। मैं अपनी बेटी को ओडिशा वापस ले जाना चाहता हूं। उसकी जान पहले है, करियर बाद में। 

उन्होंने बुधवार को कहा कि जैसे ही डॉक्टर उनकी बेटी को ठीक घोषित करेंगे, वह उसे घर ले जाएंगे। उन्होंने कहा, मैं इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यही सही होगा। लेकिन यह राज्य प्रशासन पर भी निर्भर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी अब इस राज्य में और रहे।

ये भी पढ़ें: वंदे और अमृत भारत के नए संस्करण जल्द लॉन्च करेगा रेलवे, 18 महीने में शुरू होगा चौथा संस्करण

उन्होंने कहा, सोनार बांग्ला, सोनार बांग्ला बना रहे। लेकिन मैं अपनी बेटी को वापस घर ले जा रहा हूं। मैंने सोचा था कि वह यहां पढ़ाई करके डॉक्टर बनेगी। लेकिन नहीं चाहता कि बंगाल की दूसरी बेटियों के साथ भी ऐसा ही हो। 

एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म उस समय हुआ, जब वह 10 अक्तूबर की शाम अपने पुरुष दोस्त के साथ खाने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर गई थी। पुलिस ने मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पीड़िता का वह दोस्त भी शामिल है। इस घटना ने राज्य में बड़ी राजनीतिक बहस खड़ी कर दी है।