फ्रांस एक नए राजनीतिक संकट की कगार पर खड़ा है, जहां प्रधानमंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू के नेतृत्व वाली सरकार को राष्ट्रीय सभा में दो अविश्वास प्रस्तावों का सामना करना पड़ रहा है। अगर प्रस्ताव पास हो गए, तो राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पास केवल एक विकल्प बचता है- संसद भंग करके नई चुनाव कराना।
अविश्वास प्रस्ताव मैक्रों के कट्टर विरोधियों द्वारा दायर किए गए हैं, हार्ड-लेफ्ट पार्टी फ्रांस अनबॉव्ड और दाहिने के नेशनल रैली की नेता मरीन ले पेन अपने सहयोगियों के साथ। अगर लेकोर्नू सफल रहते हैं, तो यह नजदीकी वोटिंग हो सकती है, लेकिन हारने पर राष्ट्रपति संसद भंग करने का रास्ता अपना सकते हैं।
क्यों और किसने प्रस्ताव दायर किया
ले पेन ने लंबे समय से नए विधानसभाई चुनाव की मांग की है और पोल में उनके पक्ष में समर्थन दिख रहा है। उनके सहयोगी एरिक सियोटी के साथ मिलकर उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव में कहा गया है कि संसद भंग करना देश को संकट से निकालने का सबसे लोकतांत्रिक और प्रभावी तरीका है। फ्रांस अनबॉव्ड पार्टी का प्रस्ताव भी इसी दिन दायर हुआ, जिसमें कहा गया कि लेकोर्नू को हटाना मैक्रों को भी सत्ता से हटाने की दिशा में मदद कर सकता है। हालांकि राष्ट्रपति ने साफ किया है कि वह 2027 तक अपने कार्यकाल को समय से पहले समाप्त करने का इरादा नहीं रखते।
ये भी पढ़ें:- Conflict: जेलेंस्की-ट्रंप की मुलाकात से पहले अमेरिका में यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल, हथियार कंपनियों का किया दौरा
मतदान और संभावित परिणाम
राष्ट्रीय सभा की 577 सदस्यीय संस्था में किसी सरकार को गिराने के लिए कम से कम 289 विधायकों का समर्थन चाहिए। फ्रांस अनबॉव्ड और नेशनल रैली अकेले यह संख्या नहीं पूरी कर सकते। ले पेन की पार्टी और उनके सहयोगी 139 विधायक हैं, जबकि फ्रांस अनबॉव्ड के पास 71 हैं। अगर वे अपनी मतों को मिलाएं, तब भी उन्हें अन्य विपक्षी विधायकों का समर्थन चाहिए। कुछ अन्य वाइल्डकार्ड्स हैं और परिणाम बेहद करीब हो सकता है। मैक्रों के केंद्रपंथी सहयोगी और सोशलिस्ट (69 विधायक) तथा रिपब्लिकन्स (50 विधायक) के वोट निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- UN: 7वीं बार यूएन की मानवाधिकार परिषद के लिए निर्विरोध चुना गया भारत, तीन वर्ष का होगा कार्यकाल
लेकोर्नू ने किया लोकप्रिय सुधार स्थगित
प्रधानमंत्री ने इस सप्ताह घोषणा की कि वह फ्रांस में रिटायरमेंट उम्र को 62 से 64 तक बढ़ाने वाले विवादास्पद सुधार को स्थगित करेंगे। यह कदम लेकोर्नू और सरकार को कुछ समय खरीदने और 2026 के बजट पर ध्यान देने की अनुमति देगा। राजनीतिक वैज्ञानिक कैमिल बेडॉक का कहना है स्थिति बेहद अस्थिर है। सरकार के जीवित रहने की संभावना बहुत कम है।