साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान की टीम ने लाहौर में हुए पहले टेस्ट में 93 रनों से हरा दिया. सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 20 अक्टूबर से रावलपिंडी में शुरू होगा.
आज (15 अक्टूबर) साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच लाहौर टेस्ट रोमांचक मोड़ पर था. अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 226 रन चाहिए थे, वहीं पाकिस्तान 8 विकेट को गिराने थे. कुल मिलाकर अफ्रीकी टीम को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जीत के लिए 276 रन चाहिए थे. पर अफ्रीकी टीम के विकेट लगातार गिरते रहे.
🚨 MATCH RESULT 🚨
The first Test ends in a thrilling finish in Lahore, with Pakistan claiming victory by 93 runs to take a 1-0 series lead. 🏏
There are positives to take for #TheProteas Men, who will look to bounce back in the second Test and level the series. 🇿🇦 pic.twitter.com/gGxlNnY6Jp
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 15, 2025
अफ्रीकी टीम अगर थोड़ा डटकर खेलती और जल्द विकेट नहीं गिरने देती तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. लेकिन अपने खेल से अफ्रीकी टीम ने अपना चोकर्स टैग एक बार फिर दिखा दिया. चोकर्स… का मतलब है कि जीतने की सिचुएशन में मैच गंवा देना. अफ्रीकी टीम का इसका एक लंबा इतिहास रहा है.
खैर पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्पिनरों ने शुरुआत में दम दिखाया. इसके बाद शाहीन शाह आफरीदी ने टेल-एंड बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए 93 रन की जीत सुनिश्चित की, जिससे साउथ अफ्रीका की रिकॉर्ड 10 टेस्ट की जीत की लगातार सीरीज टूट गई. पाकिस्तानी टीम के असली हीरो 39 वर्षीय नोमान अली रहे. जिन्होंने पहली पारी में 6 तो दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. नोमान ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे.
पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पहली पारी में इमाम उल हक और सलमान आगा के 93-93 रनों की बदौलत खेलते हुए 378 रन बनाए थे. जवाब में अफ्रीकी टीम पहली में 269 रनों पर सिमट गई. टोनी डे जोरजी ने 104 रन बनाए थे. इसके बाद पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में महज 167 रनों पर सिमट गई. वहीं दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम महज 183 रनों पर सिमट गई.
—- समाप्त —-