कांग्रेस-RJD सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता शकील खान ने कहा कि अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं. तेजस्वी जी हमारे विपक्ष के नेता हैं और उनके साथ बातचीत दोनों औपचारिक और अनौपचारिक स्तरों पर होती रहती है.पूरी टीम लगातार संवाद में रहती है और विचारों का आदान-प्रदान होता रहता है. आज भी बातचीत जारी है और इसमें कहीं कोई खटास या असहमति नहीं है.
0