0

नशे में धुत युवक पानी की टंकी में कूदा



राजस्थान में कोटा के रेलवे कॉलोनी इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां नशे में धुत युवक के कारण सोगरिया स्थित तेजाजी मंदिर के पास बवाल मच गया. 34 वर्षीय महेंद्र कुमार नशे में था. वह पानी की टंकी पर चढ़ और ढक्कन खोलकर उसमें कूद गया. पानी की टंकी में लाखों लीटर पानी भरा हुआ था. युवक ने सीढ़ियों की मदद से खुद को डूबने से बचाया.