0

सुविधा या जानलेवा? इलेक्ट्रिक गीजर या गैस गीजर, किसे लेने में है समझदारी


मार्केट में कई टाइप के गीजर 

अब सवाल आता है कि मार्केट में ढेरों तरह के गीजर हैं तो घर के लिए कौन सा गीजर खरीदना चाहिए. मार्केट में मुख्यतः तीन तरह के गीजर आते हैं, जिनमें से दो के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. एक इलेक्ट्रिक गीजर है और दूसरा गैस पर चलाने वाला गीजर है.आइए दोनों की खूबियां और खामियां जानते हैं. (Photo: Amazon.in)