0

इन 5 शहरों में मनाएं दिवाली, जहां पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठता है


1. जयपुर, राजस्थान

राजस्थान की राजधानी, जयपुर में दिवाली मनाना किसी शाही दावत से कम नहीं है. पर्व आते ही, यहां के प्राचीन महल, किले और रंगीन बाज़ार विशेष रोशनी से इस कदर जगमगा उठते हैं कि मानो पूरा शहर सोने से मढ़ दिया गया हो. अपनी दिवाली शॉपिंग के लिए आप जौहरी और बापू बाजार की पारंपरिक हस्तशिल्प और गहनों की अद्भुत दुनिया में खो सकते हैं. इसके अलावा सूर्यास्त के बाद, हवा महल और सिटी पैलेस की मनमोहक रोशनी आंखों में बस जाती है. इस भव्यता का असली नज़ारा देखने के लिए, आमेर किले से पूरे जगमगाते शहर का विहंगम दृश्य देखना बिलकुल न भूलें. और हां, यहां की खास मिठाई ‘घेवर’ और ‘फीनी’ का स्वाद लिए बिना आपकी जयपुर की यात्रा सचमुच में अधूरी रह जाएगी. 

Photo: PTI