0

मेलोनी का ‘नमस्ते’ कैसे बना दुनिया में भारत की सॉफ्ट पावर का हथियार, देखें


मेलोनी का ‘नमस्ते’ कैसे बना दुनिया में भारत की सॉफ्ट पावर का हथियार, देखें

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा G7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं का ‘नमस्ते’ के साथ अभिवादन करना दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है, जो भारत की सॉफ्ट पावर की बढ़ती ताकत को दर्शाता है. इस रिपोर्ट में समझाया गया है कि ‘नमस्ते’ का आध्यात्मिक अर्थ है ‘मेरे भीतर की दिव्यता आपके भीतर की दिव्यता को नमन करती है.