केरल के प्राइवेट स्कूल में छात्रा के हिजाब पहनने पर बवाल, जानें पूरा मामला
केरल के एर्नाकुलम में एक निजी स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद गहरा गया है, जिसमें कथित तौर पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की संलिप्तता सामने आ रही है. छात्रा का कहना है कि ‘यह स्कूल मुझे हिजाब पहनने नहीं दे रहा, उन्होंने मुझे क्लासरूम के दरवाजे पर रोक लिया और कहा कि हिजाब उतारो.’ वहीं, ईसाई प्रबंधन द्वारा संचालित सेंट रीटा पब्लिक स्कूल का आरोप है कि SDPI के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में हंगामा किया, जिसके बाद केरल हाईकोर्ट ने स्कूल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया.