अमेरिका के डलास शहर में बुधवार की सुबह एक मोटल में 50 वर्षीय भारतीय नागरिक चंद्रा नागमल्लैया की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हैरानी की बात ये है कि ये कत्ल उनकी पत्नी और बेटे के सामने हुआ. एक मामूली विवाद ने ऐसा भयानक रूप ले लिया कि वारदात को देखकर लोगों के होश उड़ गए. उस कातिल ने भारतीय शख्स का सिर धड़ से अलग कर दिया. पूरी कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ ‘क्राइम कथा’.
0