नीता अंबानी ने 12 अक्टूबर को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शिरकत की. दिवाली पार्टी के लिए नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई सिल्वर सीक्वेंस साड़ी और बड़े-बड़े पन्ने के इयररिंग्स पहने थे, जो सबका ध्यान खींच रहे थे. लेकिन उनके लुक का असली आकर्षण उनका सैक बिजौ बैग था. ये बैग Hermes के मशहूर बिर्किन बैग का जड़ाऊ और शानदार वर्जन था, जिसमें डायमंड्स जड़े थे.
0