0

वाराणसी में ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ की बड़ी सफलता, 6 करोड़ की चांदी के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार – varanasi silver smuggling 6 crore seized operation chakravyuh lclcn


वाराणसी में दिवाली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 6 करोड़ रुपए मूल्य की 467 किलो अवैध चांदी और 662 किलो गिलट बरामद की है. यह बरामदगी सिगरा थाना क्षेत्र के लहरतारा इलाके में हुई, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ओवरलोड पिकअप वाहन को रोका. तलाशी लेने पर वाहन से भारी मात्रा में सफेद धातु मिली, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े बताए जा रहे हैं.

एडीसीपी सरवण टी. ने बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत की गई थी. चेकिंग के दौरान जब वाहन चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, तो पुलिस ने गहन जांच की. इस दौरान 1 हजार 129 ग्राम सफेद धातु मिली, जिसमें से 467 किलो चांदी और 662 किलो गिलट थी. पुलिस ने तत्काल इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी.

वाराणसी

वहीं, विभाग की जांच में पुष्टि हुई कि बरामद चांदी की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह चांदी आगरा और मथुरा से प्राइवेट बसों के माध्यम से वाराणसी लाई जाती थी और फिर छोटे वाहनों से आसपास के इलाकों में वितरित की जानी थी. बरामद चांदी के पायल, सिक्के और ब्लॉक के रूप में मिली है.

पुलिस अब चांदी के सोर्स, नेटवर्क और डेस्टिनेशन की गहराई से जांच कर रही है. दिवाली के मौके पर इस बड़ी बरामदगी को पुलिस ने तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है. अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्रवाई से अवैध चांदी के कारोबार में लगे गिरोह को बड़ा झटका लगा है.

—- समाप्त —-