0

भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों ने मैच से पहले मिलाया हाथ… मलेशिया में खत्म हुआ हैंडशेक विवाद? – india Pakistan hockey players handshake video before match Johor Bahru ntcpas


मलेशिया के जोहर बाहरु में आयोजित सुल्तान जोहर कप में भारतीय जूनियर हॉकी टीम और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को एक मुकाबला खेला गया. लेकिन इस मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है. ये चर्चा इसलिए लाजमी है क्योंकि पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बाद दोनों देशों ने खेल के मैदान पर भी एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखी थी. एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. ये परंपरा महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच में भी जारी रही थी.

लेकिन इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने हाई-फाइव के साथ मुकाबले का शुभारंभ किया. बता दें कि इस मैच से पहले पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले ही अपने खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए थे. उन्हें कहा गया कि यदि भारतीय खिलाड़ी हाथ न मिलाएं तो उन्हें इसे नजरअंदाज करना चाहिए और किसी भी भावनात्मक टकराव में नहीं पड़ना चाहिए. अधिकारी ने यह भी बताया कि खिलाड़ियों को मैच के दौरान किसी भी तरह की भावनात्मक प्रतिक्रिया से बचने के लिए सिखाया गया है, ताकि खेल की प्रतिस्पर्धा पर ध्यान केंद्रित किया जा सके. यहां देखें हैंडशेक का नजारा

इससे पहले अगस्त में पुरुष एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने भारत में अपनी टीम नहीं भेजी थी, जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच खेल संबंधी तनाव बढ़ा हुआ था. अब हॉकी के मैदान पर यह नया मोड़ आया है.

जानें हैंडशेक विवाद की पूरी हिस्ट्री

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है. इसके हमले के बाद एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना था. इस मुकाबले के बायकॉट को लेकर खूब चर्चा थी. लेकिन दोनों टीमें मैदान पर उतरीं. लेकिन भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. ये सिलसिला पूरे एशिया कप में जारी रहा. दोनों टीमों में 3 बार भिड़ंत हुई. लेकिन भारतीय प्लेयर्स ने हाथ नहीं मिलाया.

handshake

यह भी पढ़ें: नो हैंडशेक की गूंज कोलंबो तक… भारतीय महिला टीम ने PAK प्लेयर्स से नहीं मिलाया हाथ

यही नहीं. एशिया कप जीतने के बाद भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के मोहसिन नकवी जो एसीसी के चेयरमैन थे, उनसे ट्रॉफी तक नहीं ली. इसे लेकर खूब विवाद हुआ. 5 अक्तूबर को जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ी तो भी दोनों तरफ तनाव देखने को मिला और हाथ नहीं मिलाया. एक जूनियर फुटबॉल मुकाबले में भी दोनों देशों के खिलाड़ियों में ये तनातनी देखने को मिली. लेकिन अब हॉकी के मैदान पर ये सिलसिला टूट गया. 

—- समाप्त —-