राजनीति में अब दलों के प्रति वफादारी कम हो गई है. मणिभूषण के अनुसार, अगर किसी उम्मीदवार का टिकट कट जाता है, तो वह बिना देर किए दूसरी पार्टी में जुड़ सकता है. हर राजनीतिक दल इस बात को समझ चुका है कि टिकट मिलने या कटने के बाद उम्मीदवार अपनी रणनीति बदल लेते हैं.
0