हर विधानसभा क्षेत्र में एक ही पार्टी कई उम्मीदवार उतार रही है जो पार्टी के लिए चिंता का विषय है. खासकर गायघाट क्षेत्र में जहां कोमल सिंह के आने की संभावना है, वहीं सिंह के बेटे और निरंजन भी उम्मीदवार हैं. इस स्थिति में पार्टी के अंदर भीतरघात की आशंका बनी हुई है और सभी सदस्य इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं पार्टी के अंदर मतभेद न हो. पार्टी इस भीतरघात को रोकने के लिए सतर्क है ताकि चुनाव अभियान में किसी प्रकार की गिरावट न आए.
0