0

दिवाली पर सिर्फ 4 इंग्रेडिएंट्स से बनाएं हेल्दी गुड़ काजू कतली, मिनटों में तैयार होगी स्वीट ट्रीट!


दिवाली रोशनी, खुशियों और मिठाइयों का त्योहार है, जो हर पल में मिठास घोलने का काम करता है. लोग इस प्यार भरे त्योहार पर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने के लिए ना केवल मिठाइयां खाते है, बल्कि बांटते भी हैं.  यूं तो बाजारों में एक से बढ़कर एक नए तरह की मिठाइयां आती हैं, लेकिन दिवाली पर काजू कलती भी बहुत बिकती है.

(Photo: AI Generated)