0

तालिबान के विदेश मंत्री मुत्तकी ने यूपी के देवबंद का क्यों किया दौरा? जानें


तालिबान के विदेश मंत्री ने UP के देवबंद का क्यों किया दौरा? जानें कनेक्शन

तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित दारुल उलूम देवबंद यात्रा ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मुत्तकी को देवबंद में एक भव्य स्वागत के बीच ‘कासमी’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया, यह यात्रा इस नजरिए से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि तालिबान की विचारधारा ऐतिहासिक रूप से भारत के देवबंद से जुड़ी है, न कि पाकिस्तान के हक्कानिया मदरसे से, जिसे तालिबान की नर्सरी कहा जाता है.