0

'दिल्ली में विकास रुका था, फ्लाईओवर अब पूरा हुआ': CM रेखा



दिल्ली में पिछले कई सालों से विकास कार्य लगभग ठप थे. आम आदमी पार्टी की सरकार में ग्यारह सालों में एक भी नया फ्लाईओवर पूरा नहीं हो पाया था. पंजाबी बाग का फ्लाईओवर शीला दीक्षित के शासनकाल से शुरू हुआ था लेकिन ग्यारह वर्षों के बाद ही पूरा हुआ.