0

अफगानिस्तान युद्ध: TLP का हल्ला बोल! साहबाज-मुनीर परेशान!


अफगानिस्तान युद्ध: TLP का हल्ला बोल! साहबाज-मुनीर परेशान!

पाकिस्तान की हालत ठीक नहीं है. एक तरफ तो पाकिस्तान अंदर ही अंदर विरोध और बगावत की वजह से सुलग रहा है. दूसरी ओर अफगानिस्तान के साथ युद्ध भी छिड़ा हुआ है. पाकिस्तान के अंदर जहां आवाम सालों के शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही है तो वहीं सीमा पर तालिबान शासित अफगानिस्तान पाकिस्तान को लगातार हमला कर तबाह कर रहा है..