0

पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात! TLP के कोहराम में 11 की मौत


पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात! TLP के कोहराम में 11 की मौत

पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) के हिंसक प्रदर्शनों ने गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, जिसमें TLP प्रमुख साद रिज़वी के घायल होने की भी खबर है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर ने इस मामले पर कहा, ‘फिलिस्तीनी के लोग खुश है अग्रीमेंट से जी मगर कुछ लोग कहते है की नहीं, हम खुश नहीं है.’