सुबह सैर करने निकले लालू यादव, पेशी पर कोर्ट पहुंचे तो व्हीलचेयर पर आए नजर
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमीन के बदले नौकरी से जुड़े घोटाले में फैसला आया है. इस सुनवाई के लिए लालू व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे, उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी साथ मौजूद थीं. कोर्ट में पेशी से पहले लालू को दिल्ली में सुबह सैर करते हुए भी देखा गया था.