अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भोले-भाले लोगों को लालच देकर उनके बैंक खातों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करता था. इस मामले में तीन आरोपियों – रितिक चौहान, तरुण चींटा, और सुनील आचरा – को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि ये आरोपी भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते थे. वे उन्हें मुंह-मांगी रकम का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे.
0