0

IND vs AUS Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा चेज किया, भारत को 3 विकेट से दी शिकस्त – india vs australia live cricket score women world cup 2025 ind w vs aus w match tspoa ntcpas


India vs Australia , Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच नंबर-13 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया. यह मुकाबला विशाखपत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंधाना और प्रतीका की फिफ्टी के दम पर 331 रनों का टोटल ऑस्ट्रेलिया को दिया था. इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने इसे 49 ओवर में ही चेज कर लिया. वनडे इतिहास में यह सबसे बड़ा चेज है. 

भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी. लेकिन उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भी उसे हार का सामना करना पड़ा है.  दूसरी ओर वर्ल्ड चैम्पियन कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को पराजित किया था, जबकि श्रीलंका के खिलाफ उसका मैच धुल गया था.

ऐसे रही ऑस्ट्रेलिया की पारी

331 के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही. 85 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा जब लीचफील्ड आउट हो गईं. इसके बाद 168 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा जब बेथ मूनी का विकेट गिरा. लेकिन एलिसी हीली एक छोर पर टिकी रहीं और उन्होंने शतक भी लगाया. 39वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा जब हीली का विकेट गिरा. हीली ने 107 गेंद में 142 रन बनाए. 44 वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा जब गार्डनर आउट हो गईं. मोलिनक्स का विकेट 46वें ओवर में गिरा. इसके बाद पेरी ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जिता दिया. पेरी ने नाबाद 47 रन बनाए. 

ऑस्ट्रेलिया का विकेट पतनः85-1 (फोबे लिचफील्ड, 11.2), 168-2 (बेथ मूनी, 26.2), 170-3 (एनाबेल सदरलैंड, 27.1), 265-4 (एलिसा हीली, 38.5), 279-5 (ताहलिया मैकग्राथ, 40.4), 299-6 (एश्ले गार्डनर, 43.6), 303-7 (सोफी मोलिनक्स, 45.1)

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद अच्छी रही. प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. इस टूर्नामेंट में मंधाना का बल्ला खामोश रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका चलना जरूरी है. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 58-0 था. मंधाना ने 46 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. इस वर्ल्ड कप में मंधाना की पहली फिफ्टी है. इसके बाद प्रतीका रावल ने भी फिफ्टी लगाई. 155 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा जब मंधाना 80 रन बनाकर आउट हुईं. अपनी पारी ेमें मंधाना ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. प्रतीका रावल भी 75 रन बनाकर आउट हो गईं. 39वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा जब कप्तान हरमनप्रीत 22 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद ऋचा घोष ने भी अच्छी पारी खेली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रनों का लक्ष्य रखा है.

भारत का विकेट पतनः 155-1 (स्मृति मंधाना, 24.3), 192-2 (प्रतिका रावल, 30.1), 234-3 (हरमनप्रीत कौर, 36.3), 240-4 (हरलीन देयोल, 37.2), 294-5 (ऋचा घोष, 42.6), 309-6 (जेमिमा रोड्रिग्स, 44.5), 320-7 (दीप्ति शर्मा, 46.4), 327-8 (अमनजोत कौर, 47.3), 330-9 (क्रांति गौड़, 48.3), 330-10 (श्री चरणी, 48.5)

इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी टीम में एक बदलाव किया था. जॉर्जिया वेयरहैम की जगह ऑलराउंडर सोफी मोलिनक्स की प्लेइंग-11 में हुई. दूसरी ओर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने उन्हीं खिलाड़ियों के साथ जाने का फैसला किया, जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भाग लिया था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एलिसा पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शूट.

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एलिसा पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शूट, हीदर ग्राहम, सोफी मोलिनक्स, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वॉल.

भारतीय टीम का फुल स्क्वॉड: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, उमा छेत्री.

—- समाप्त —-