0

कीव पर रूस का भीषण हमला, कई घंटों तक बिजली-पानी गुल


कीव पर रूस का भीषण हमला, कई घंटों तक बिजली-पानी गुल

रूस और यूक्रेन के बीच साढ़े तीन साल से ज़्यादा वक़्त से चल रहा युद्ध और भी भीषण हो गया है. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत ओडेसा, सुमी और ज़पोरिज़िया जैसे कई शहरों पर हाइपरसोनिक मिसाइलों और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले किए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई.