भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच नई दिल्ली में खेला जा रहा है. पहली इनिंग में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ 175 रनों की पारी खेली. हालांकि, रन आउट होने के चलते वो दोहरा शतक नहीं बना सके. लेकिन ड्रेसिंग रूम में यशस्वी के साथ एक मजेदार वाकया हुआ.
दरअसल, खेल के बाद दूसरे दिन वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा भारतीय ड्रेसिंग रूम पहुंचे और जायसवाल से हंसी-मज़ाक में बोले ‘हमारे गेंदबाज़ों को इतना मत पीटो!’ यह बात सुनकर सभी खिलाड़ी हंस पड़े और लारा व जायसवाल के बीच गर्मजोशी भरा आलिंगन हुआ. यह पल दो पीढ़ियों की बल्लेबाज़ी प्रतिभा के बीच सम्मान का खूबसूरत उदाहरण बन गया.
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली टेस्ट के पहले दिन लगाई रिकॉर्ड्स की झड़़ी, इस मामले में विराट कोहली की भी बराबरी की
बाद में अपने खेल के बारे में बात करते हुए जायसवाल ने कहा, ‘मैं हमेशा टीम की ज़रूरत के हिसाब से खेलने की कोशिश करता हूं. अगर मैं सेट हूं, तो कोशिश करता हूं कि जितना लंबा खेल सकूं, खेलूं. यही मेरा माइंडसेट है. अगर शुरुआत अच्छी है, तो उसे बड़ा बनाना है.’
यशस्वी ने 22 चौके जड़े
जायसवाल ने अपनी पारी में 22 चौके जड़े और जबरदस्त संयम दिखाया. हालांकि, दूसरे दिन शुभमन गिल के साथ रन आउट होने के कारण वे डबल सेंचुरी से चूक गए, लेकिन तब तक वे वेस्टइंडीज पर पूरी तरह हावी हो चुके थे. गिल ने शानदार 129 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे भारत ने अपनी पारी 518/5 पर घोषित की.
यह भी पढ़ें: क्या नॉटआउट थे यशस्वी जायसवाल? अंपायर ने जल्दबाजी में उठाई उंगली, मैदान पर दिखी तनातनी
गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा ने भी धारदार गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर ढेर हो गई. भारत ने फॉलोऑन दे दिया.
—- समाप्त —-