0

Donald Trump के 100% टैरिफ पर चीन का करारा पलटवार



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयतित सभी सामानों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ये हाई टैरिफ लागू करने के लिए 1 नवंबर 2025 की तारीख तय की गई है… अमेरिकी टैरिफ के जवाब में चीन ने भी तगड़ा पलटवार किया है..चीन ने इस टैरिफ को मनमाना दोहरा मापदंड करार देते हुए जबावी कदम उठाने की बड़ी चेतावनी दे डाली है..