0

Afghan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi To Visit Taj Mahal In Agra – Amar Ujala Hindi News Live


अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी के आगरा दाैरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। ताजमहल पर कड़ा सुरक्षा पहरा रहेगा। साथ ही उनसे मिलने की भी किसी को इजाजत नहीं दी गई है।


afghan Foreign Minister  amir khan muttaqi to visit Taj Mahal in Agra

माैलवी आमिर खान मुत्ताकी, अफगानिस्तानी विदेश मंत्री
– फोटो : ANI वीडियो ग्रैब



विस्तार


अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी रविवार सुबह आगरा आएंगे। ताजमहल का भ्रमण करेंगे। इस दौरान ताजमहल पर कड़ा पहरा रहेगा। शहर मुफ्ती मजीद रूमी की अगुवाई में मुस्लिमों का प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान के विदेशी मंत्री से मिलना चाहता था, लेकिन प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को मिलने की इजाजत नहीं दी है।

अफगान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी की आगरा यात्रा पर पुलिस और प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा। सहारनपुर हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन ने अफगानी नेता की ताजमहल भ्रमण के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। ताजमहल में प्रवेश के दौरान भी सख्ती रहेगी।