0

हमास ने गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने से बनाई दूरी, ट्रंप के प्रस्तावों को बताया बेतुका – hamas skip gaza peace deal signing calls trump proposals absurd ntc


इजरायल और हमास के बीच 2 साल से चल रही जंग पर गाजा पीस प्लान के तहत ब्रेक लगा था, लेकिन इसमें बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास ने गाजा में प्रस्तावित शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने से दूरी बना ली है. इतना ही नहीं, हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावों को बेतुका बताया. 
 

—- समाप्त —-