0

UP: ‘हम गरीब हैं, हमसे रोजी छीन ली गई…’, बांदा में अवैध दुकानों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर – banda encroachment bulldozer action lclcn


उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शनिवार को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की. सिविल लाइन चौकी से लेकर पुलिस लाइन तक सड़क किनारे बनी दुकानों और गुमटियों पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान कई दुकानें जमींदोज हो गईं. प्रशासन का कहना है कि इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए एक माह पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन दुकानदारों ने पालन नहीं किया. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान रेहड़ी पटरी दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. कई लोग जो चाय, फोटोकॉपी, कंप्यूटर सर्विस या ढाबा चलाकर परिवार पालते थे, अब बेरोजगार हो गए हैं. उनका कहना है कि हम गरीब हैं, हमसे रोजी छीन ली गई. सरकारी दफ्तर हमारी गुमटी से आगे बने हैं, उन्हें क्यों नहीं गिराया गया? कुछ पीड़ितों ने रोते हुए कहा कि अब उन्हें रिक्शा चलाकर पेट पालना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: UP: बांदा में फूटा किसानों का गुस्सा, खाद नहीं देने पर सोसाइटी के कर्मचारियों को पीटा- Video

दरअसल, यह क्षेत्र महाराणा प्रताप सिविल लाइन से पुलिस लाइन तक का हिस्सा है, जहां दो दशक से अधिक समय से छोटे दुकानदार अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. इस कार्रवाई ने एक ओर जहां शहर के विकास कार्य को गति दी है, वहीं दूसरी ओर गरीब तबके के रोजगार पर ताला लगा दिया है, जिससे इलाके में असंतोष का माहौल है.

बांदा

नगरपालिका के ईओ श्रीचंद चौधरी ने बताया कि जिस इलाके में कार्रवाई की गई है, वह शहर का पॉश और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है. यहां कई अधिकारियों के दफ्तर भी स्थित हैं. सड़कों के किनारे गुमटी लगाकर लोग दुकानें चला रहे थे. अब इस क्षेत्र को नए मॉडल के तहत विकसित किया जा रहा है, इसलिए इन गुमटियों को हटाया गया है. उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों को हटाया गया है, उन्हें जल्द ही वेंडिंग जोन में दोबारा स्थान दिया जाएगा. आज इसी क्रम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.

—- समाप्त —-