एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लिया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी इंडिया ब्लॉक के कैंडिडेट और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को आसानी से हरा दिया. राधाकृष्णन को कुल 767 वोटों में से 452 वोट मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट मिले. यह आंकड़ा कुछ विपक्षी सांसदों द्वारा क्रॉस-वोटिंग की वजह से विपक्षी खेमे में दरार को दर्शाता है.
मतदान के आंकड़े साफ तौर से दर्शाते हैं कि विपक्षी सांसदों द्वारा काफी क्रॉस-वोटिंग की गई. हालांकि, चुनाव से पहले ही तादाद राधाकृष्णन के पक्ष में थी.
उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ ने द्वारा 21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद अस्तित्व में आया. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफ़ा दे दिया था. राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्होंने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
—- समाप्त —-