यह कहानी तीन साल के अथक प्रयास के बाद पूरी हुई. पिछले हिस्से के रिलीज के बाद भी कहानी खत्म नहीं हुई, इसलिए हमने इसे क्लाइमैक्स तक पहुंचाने के लिए पीछे जाकर विस्तार किया. मुझे लगा कि थोड़ा पीछे जाऊंगा लेकिन यह कदम ज्यादा लंबा निकला. कहानी की खोज एक ट्रेजर हंट की तरह रही जिसमें हर कदम पर नई जानकारियाँ मिलीं. इस प्रक्रिया ने कहानी को और भी गहरा और रोचक बना दिया.
0