अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन पर बड़ा टैरिफ अटैक किया है. 1 नवंबर 2025 से चीन से आने वाले सभी आयतित उत्पादों पर अतिरिक्त 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि जो टैक्स पहले से लागू हैं, उसके ऊपर 100 फीसदी और टैक्स लगाया जाएगा.
ट्रंप ने टैरिफ धमकी देने के साथ ही यह भी ऐलान किया कि अमेरिका 1 नवंबर से ही ‘क्रिटिकल सॉफ्टवेयर’ पर एक्सपोर्ट कंट्रोल (Critical Software Export Control) भी लागू करेगा. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक चीन पर क्यों टैरिफ का ऐलान किया है, जब चीजें धीरे-धीरे सही हो रही थीं? दरअसल, इसके पीछे की वजह चीन का एक फैसला है.
चीन ने क्या कि अमेरिका ने लगाया 100% टैरिफ
चीन ने 1 दिसंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स (Rare Earth Minarals) पर सख्त कंट्रोल का ऐलान किया है. चीन रेयर अर्थ मिनिरल्स का राजा है, वह इसके निर्यात का करीब 90 फीसदी हिस्सा कंट्रोल करता है. इसी कारण चीन आए दिन रेयर अर्थ मिनरल्स को लेकर नया नियम लेकर आता रहता है. अब चीन ने कहा है कि ह इन खनिजों के निर्यात पर सख्त नियंत्रण लगाएगा, ताकि पर्यावरण की रक्षा हो और राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत बनी रहे.
चीन ने भारत से भी गारंटी मांगी है कि वह आश्वस्त करे कि अमेरिका को हैवी रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई नहीं करेगा, तभी वह भारत को भी रेयर अर्थ मिनरल्स देगा. अब इसी फैसले के बाद ट्रंप का गुस्सा चीन पर फुटा है, जिस कारण अमेरिका ने चीन पर अतिरिक्त 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.
कितना जरूरी है रेयर अर्थ मिनरल्स?
रेयर अर्थ मिनरल्स 17 तरह के चुम्बकीय तत्व हैं जैसे लैंथेनम, नियोडिमियम और यूरोपियम आदि , जिनका उपयोग स्मार्टफोन, इलेक्ट्रिक कारों, कंप्यूटर चिप्स, सैन्य उपकरणों और ग्रीन एनर्जी के लिए किया जाता है. इन चीजों के ना होने से ऑटो समेत कई इंडस्ट्रीज प्रभावित होंगी. इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री तो ठप भी हो सकती है. दुनिया का 70 प्रतिशत से ज्यादा रेयर अर्थ चीन से आता है.
ट्रंप ने चीन पर क्या कहा?
ट्रंप ने कहा कि चीन के रेयर अर्थ मिनरल्स पर फैसले से सभी देश प्रभावित होंगे. उन्होंने चीन के कदम को नैतिक अपमान बताया है और कहा कि यह वर्ल्ड ट्रेड पर हावी होने की उसकी लॉन्गटर्म रणनीति का हिस्सा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेकिरा एकतरफा कार्रवाई करेगा, चाहे अन्य देश क्या करना चाहें. उन्होंने कहा कि 1 नवंबर, 2025 से संयुक्त राज्य अमेरिका चीन पर 100% टैरिफ लगाएगा, जो वर्तमान में उनके द्वारा चुकाए जा रहे किसी भी टैरिफ के अतिरिक्त होगा.
चीन ने आखिर क्या किया है?
चीन ने होल्मियम, एर्बियम और यटरबियम समेत कई रेयर अर्थ मिनरल्स पर प्रतिबंध बढ़ाते हुए उसे एक्सपोर्ट करने से रोकने का फैसला लिया है. इससे प्रतिबंधित दुर्लभ पृथ्वी की कुल संख्या 12 हो गई है. बीजिंग ने अर्धचालक और रक्षा क्षेत्रों से जुड़ी उत्पादन प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग की जाने वाली लिथियम बैटरी और ग्रेफाइट एनोड पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. चीन ने इसके पीछे की वजह राष्ट्रीय सुरक्षा बताई है.
ट्रंप ने कहा जिनपिंग से नहीं मिलेंगे
इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन से पहले तनाव बढ़ रहा है, जहाँ ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोनों के शामिल होने की उम्मीद है। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि चीन की हालिया कार्रवाइयों के बाद शी जिनपिंग से ‘मुलाकात करने का कोई कारण नहीं है’.
—- समाप्त —-