0

ट्रंप का नोबेल वाला सपना टूटा, वेनेजुएला की ‘आयरन लेडी’ को मिला सम्मान


ट्रंप का नोबेल वाला सपना टूटा, वेनेजुएला की ‘आयरन लेडी’ को मिला सम्मान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बड़ा सपना टूट गया जब शांति का नोबेल पुरस्कार वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया माचाडो को दे दिया गया. ट्रंप को इस साल यह पुरस्कार जीतने की बड़ी उम्मीद थी और इसके लिए व्हाइट हाउस ने जबरदस्त लॉबिंग भी की थी, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे.