0

धौलपुर के सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम कबाड़



राजस्थान के धौलपुर जिले के सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हाल ही में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस में हुई अग्निकांड में आठ लोगों की मौत के बाद भी जिले के एमसीएच और मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्थाएं लचर पाईं गईं. एमसीएच अस्पताल में फायर सिस्टम तो मौजूद है, लेकिन लोहे के पाइप जंग खा चुके हैं, रबर होस क्रैक हो चुके हैं और नोजल-हौज गायब हैं.