ट्रंप का ‘नोबेल’ सपना टूटा, क्या नॉर्वे से बदला लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? देखें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार नहीं दिए जाने और यह सम्मान वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मशाडो को दिए जाने पर दुनिया भर में चर्चा तेज़ है. नोबेल कमेटी ने मशाडो को सम्मानित करते हुए कहा कि ‘वो एक साहसी शांति समर्थक हैं जो बढ़ते अंधकार में भी लोकतंत्र की मशाल को जलाये रखे हुए हैं’. ट्रंप इस पुरस्कार के लिए अपनी दावेदारी सार्वजनिक रूप से 12 बार जता चुके थे, लेकिन कमेटी ने उनके कामों को इस सम्मान के योग्य नहीं माना.