मध्यप्रदेश के उज्जैन में महिला थाने पर पहुंची एक युवती पुलिस को कभी अपनी जली हुई हथेलियां दिखाती, तो कभी जला हुआ कपाल. ये तो वो घाव थे, जो बाहर से दिखाई दे रहे थे. दरअसल, युवती के पिता ने नवरात्र में उसको गांव बुलाया और उसे सुगा बाई नाम की महिला के हवाले कर दिया. लोगों का कहना है कि सुगा बाई को माता का ईष्ट है और वे इसी तरह से भूत चुड़ैल भगाने का काम करती है.
0