राजस्थान के भरतपुर में अमेरिका से आई 85 वर्षीय महिला पर्यटक की मौत हो गई. मृतका नोएल अपने 25 पर्यटकों के ग्रुप के साथ आगरा से रणथंभौर घूमने जा रही थीं. पर्यटक दल बस में सवार होकर आगरा से फतेहपुर सीकरी होते हुए भरतपुर पहुंचा था. इसी दौरान भरतपुर में नोएल की अचानक तबीयत बिगड़ गई.
0