0

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज का क्लीनस्वीप करने दिल्ली में उतर रही टीम इंड‍िया, द‍िल्ली में क‍िसने जीता टॉस? – india vs west indies 2nd test live cricket score day 1 delhi Tspok tspoa


भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेड‍ियम में हो रहा है. टॉस 9 बजे और खेल 9:30 पर शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण टीवी पर Star Sports Network पर हो रहा है. वहीं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema (JioHotstar) पर हो रही है.

 भारत ने अहमदाबाद में पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से रौंदा था. इस तरह भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. 

1987 से दिल्ली मे मैच नहीं हारी है भारतीय टीम 
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फ‍िरोजशाह कोटला स्टेडियम पुराना नाम) में भारतीय टीम 1990 से कभी हारी नहीं है. कुल 13 टेस्ट मैच भारतीय टीम खेली है, इसमें 11 में जीत मिली है. भारत ने आजादी के बाद वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ कोई टेस्ट मैच 1948 में दिल्ली में खेला था. 

9 टेस्ट सीरीज में अजेय है भारत 
भारत ने वेस्टइंडीज को प‍िछली नौ टेस्ट सीरीज में हराया है. ऐसे में टीम इंड‍िया की नजर 10वीं टेस्ट जीत पर रहेगी. 

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? 
दिल्ली में मैच के दौरान मौसम वक्त साफ रहने की उम्मीद है. बारिश की संभावना बहुत कम है, इसलिए भारत vs वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के बीच रुकावट आने की संभावना नहीं है.

दिल्ली की प‍िच का कैसा रहेगा म‍िजाज 
अहमदाबाद की पिच जिस पर समान रूप से घास की परत थी, उसके मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच कुछ अलग नजर आएगी. यहां घास के टुकड़ों के बीच ‘बॉल्ड स्पॉट’ भी दिखाई देंगे. ब्लैक सॉयल बेस पर बनी यह पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, जबकि मैच आगे बढ़ने के साथ जैसे-जैसे सतह सूखेगी, स्पिनर खेल में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

द‍िल्ली टेस्ट के ल‍िए भारतीय टीम की संभाव‍ित प्लेइंग XI : केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

द‍िल्ली टेस्ट के ल‍िए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11: जॉन कैम्पबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथानाज, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पियरे, जोमेल वॉरिकन, जेडिया ब्लेड्स, जेडन सील्स.

भारत vs वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद टेस्ट में क्या हुआ
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. जहां भारतीय टीम ने पारी और 140 रनों से बड़ी जीत हासिल की. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी खेल के तीसरे दिन 146 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने शतक जड़ने के अलावा दूसरी पारी में चार विकेट झटके. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 448 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 286 रनों की लीड मिली. वहीं वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी. 

 

—- समाप्त —-