0

फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी की भी चेतावनी जारी – mindanao philippines earthquake 7 6 magnitude disaster tremor aftershocks damage ntc


फिलीपींस के मिंडानाओ इलाके में ज़ोर का भूकंप आया है. इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई, जो कि बहुत शक्तिशाली है. भूकंप समुद्र के नीचे करीब 10 किलोमीटर गहराई में हुआ. इस भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. समुद्र किनार रहने वाले लोगों को तुरंत ऊंची जगहों पर जाने को कहा गया है. 

शुरुआती रिपोर्ट्स में किसी बड़े नुक़सान या तबाही की ख़बर नहीं आई है, लेकिन इतने शक्तिशाली भूकंप की वजह से लोग घबरा कर अपने घरों से बाहर निकल आए.

यह खबर अपडेट की जा रही है.

—- समाप्त —-